Momino Kufe Me Sitam Hogaya - Nauha Shahadat Maula Ali (as)
मोमिनों कूफ़े में सितम हो गया,
सर पे लगी शाह के तेग़े जफ़ा,
सजदे में ज़ख़्मी हुए शेरे ख़ुदा,
ख़ून नमाज़ी का बहाया गया,
सय्यदे आली वक़ार हाए जनाबे अमीर,
हाए मेरे रोज़ादार हाए जनाबे अमीर
आपको आराम ना पाने दिया,
आपका हक़ आपसे छीना गया,
चैन से भी घर में ना रहने दिया,
क़त्ल किया बे सबबो बे ख़ता,
आह असीरे बला हाए जनाबे अमीर,
आह शहे लाफ़ता हाए जनाबे अमीर
आपका दरवाज़ा जलाया गया,
पहलुए ज़हरा पे गिराया गया,
हो सका जितना भी सताया गया,
ज़ालिमों से रहम ना खाया गया,
जान गई बे-सबब हाए जनाबे अमीर,
हाए अमीरे अरब हाए जनाबे अमीर
दुख से ग़रीबों को बचाएगा कौन?
रांडो की इमदाद को आएगा कौन?
खाना ग़रीबों को खिलाएगा कौन?
कपड़े फ़क़ीरों को पहनाए का कौन?
ख़ालिके मुश्किल कुशा हाए जनाबे अमीर,
हाए क़तीले जफ़ा हाए जनाबे अमीर
Post a Comment